Ad.

Monday, 27 August 2018

प्रोटोकॉल


एकदा......
        आजकल बड़े-बुजुर्ग घरों में कम ही नज़र आते हैं.... महानगरों में तो किसी परिवार के साथ बुजुर्ग को देख लेना एक अलग और सुखद अहसास से कम नहीं !! गौरतलब है कि 2001 की जनगणना में बुजुर्गों की संख्या 7.66 करोड़ थी और 2011 में देश में बुजुर्गों की जनसँख्या बढ़कर 10.38 करोड़ दर्ज की गई है ! 
आज भी ग्रामीण क्षेत्र संस्कृति और संस्कारों से समृद्ध है. शायद ! इसका एक कारण ग्रामीण क्षेत्रो का बुजुर्ग आबादी समृद्ध होना भी है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में देश की कुल बुजुर्ग आबादी का 71 प्रतिशत निवास करता है.
हालांकि उम्मीद करता हूँ कुछ प्रगतिशील विचारक एकल परिवार के पक्ष में " सार्थक " तर्क भी दे सकते हैं !!
रही सही कसर शादी-पार्टियों के " प्रोटोकॉल " कर रहे हैं .... व्यावसायिकता चुपचाप संस्कृति की जड़ पर मट्ठा डाल रही हैं और हम सूट-बूट पहनकर पार्टी में ...अपना " स्टेटस मेंटेन " कर आनंद ले रहे हैं !!
एक जगह भोजन पर जाना हुआ... तो वहां लगी इस " तख्ती " ने बरबस ध्यान आकर्षित किया... आवश्यक नहीं की आप मेरी पुरातन पंथी विचार धारा से सहमत हों...



1 comment:

  1. Casino in Minneapolis, MN - DRMCD
    The City Casino in Minneapolis, MN. Date Added: December 1, 안양 출장마사지 2017. 충주 출장샵 Closed. 24 Hours. No games. Gambling. General Information. 대전광역 출장마사지 Games. deccasino Jackpot. 전라남도 출장마사지

    ReplyDelete