Ad.

Wednesday, 23 September 2015

फेसबुक मित्र समागम ..


     फेसबुक मित्र समागम ..

  उम्र का बंधन नहीं
न रुत्बे का ही गुरुर
दोस्ती मांगती है
   सिर्फ ... दिल में...
प्यार और स्नेह का
    कोना एक जरूर...
 
  फेसबुक पर हम पोस्ट या चैट के माध्यम से आभासी मित्रों से रूबरू होते हैं लेकिन यदि हकीकत में फेसबुक मित्रों से साक्षात्कार हो जाय तो उस आत्मीय,खुशनुमा और अनौपचारिक माहौल को शब्दों में बयां कर पाना कठिन हो जाता है. इसी क्रम में आज फेसबुक मित्र सम्मिलन के सूत्रधार बने, मेरे बायीं तरफ बैठे सम्मानित श्री सतीश पुरोहित जी, जो सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, सम्मानित श्री जी.एस. चड्ढा जी, जो कि फैशन डिज़ाइनिंग कम्पनी में मैनेजर हैं. मेरे दायें, सम्मानित श्री ए.के अरोड़ा जी, जो की वर्तमान में नॉएडा में ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में असिस्टैंट जनरल मैनेजर हैं और परिसर के सुरक्षा कर्मी, फोटो क्लिक करने वाले मित्र हैं सम्मानित श्री अजिताब जी, जो क्रिएटिव डाइरेक्टर हैं, विज्ञापन फिल्म और डॉक्युमैन्ट्री निर्माण करते हैं..
मेरे अतिरिक्त सभी एक से बढ़कर एक बड़ी हस्ती !! लेकिन सभी के सरल और सहज व्यवहार ने मन मोह लिया !! धन्यवाद सम्मानित साथियों , आपका सानिध्य सुख पाकर मैं अभिभूत हुआ ..
धन्यवाद फेसबुक ...

No comments:

Post a Comment